राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव श्री भूपेश बघेल जी ने रविवार को राजनांदगांव स्थित MASC & Associates, Chartered Accountants के नवनिर्मित कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक CA शिवम चौधरी साहू ने बताया कि MASC & Associates पिछले 13 वर्षों से उत्कृष्ट लेखा एवं वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। नए कार्यालय का उद्घाटन संस्था की प्रगति और विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारी, उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री बघेल जी ने नई पीढ़ी के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “ईमानदारी और परिश्रम से किया गया कार्य ही समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है।”
