परीक्षाओं में सफलता के लिए आपको समर्पित होना चाहिए :  उपपुलिस अधीक्षक नेहा पवार

अम्बागढ़ चौकी:-विजन निःशुल्क कोचिंग संस्थान टोलागॉव(ब्राह्मणभेड़ी) विकास खण्ड अम्बागढ़ चौकी,जिला मोहला,मानपुर, अम्बागढ़ चौकी  में नवोदय विद्यायल,प्रयास विद्यायल, एकलव्य विद्यायल एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ 60 से अधिक विद्यार्थियों का  नीलकंठ कोमरे राजू निर्मलकर, किरण मंडवी के मार्गदर्शन  में चयनित हो चुके है। विजन निःशुल्क कोचिंग संस्थान टोलागॉव के बच्चों को परीक्षा की तैयारियां कैसे करे प्रश्न पर उप पुलिस अधीक्षक नेहा पावर ने कहा परीक्षाओं में सफलता के लिए समर्पण की आवश्यकता होती है क्योंकि परीक्षाएँ अक्सर उच्च शिक्षा और करियर के अवसरों के प्रवेश द्वार के रूप में काम करती हैं, जिससे प्रभावी तैयारी आवश्यक हो जाती है और सही रणनीतियों के साथ, छात्र अपनी सीखने की क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं, अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं और परीक्षा के दिन अपने प्रदर्शन को अधिकतम कर सकते हैं. विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए, परीक्षाओं में सफलता के लिए समर्पण, अनुशासन और रणनीतिक दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है.
अश्वनी राठौर थाना प्रभारी अम्बागढ़ चौकी सफलता पाने के लिए निरंतर अभ्यास करें
सफलता पाने के लिए हर छात्र को निरंतर अभ्यास करना चाहिए, यह एक ऐसा आधार है कि अगर आप यहां असफल हो गए तो शायद ही सफल हो पाएं. छात्रों को अलग-अलग तरह के अभ्यास प्रश्न, मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर हल करते रहना चाहिए. जहां भी आपको अपनी गलती दिखे, उसका विश्लेषण करें, सुधार के क्षेत्रों की पहचान करें और अपने दृष्टिकोण में लगातार सुधार करें.
मार्गदर्शन एवं कैरियर गाइड्स कार्यक्रम में नीलकंठ कोमरे,राजू निर्मल,किरण मंडावी,यशवंत निर्मलकर, भजन लाल साहू,रूपेश्वरी साहू,देवकुमार यादव ,राजेश्वर साहू,राजकुमार छैदैया, राजेंद्र देवांगन,चन्द्रशेखर दमगरे,तुलसी वर्मा,विजय ठाकुर, विजय वैष्णव, अरविंद सिन्हा, कुम्भ लाल साहू, चिन्ता नायक,मनहरण पिथौरा, टीलेश्वरी निषाद ,मीनाक्षी ,देविका,नोमिता, डेमिन, डिम्पल, गिरधर लाल सोनवानी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles