राजनांदगांव ।ग्राम पंचायत भोलापुर एवं बेलरगोंदी में दो दिवसीय सस्वर मानस गायन सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।जिसमें मुख्य अतिथि- श्रीमती राजकुमारी सिन्हा (अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया) के रूप में सम्मिलित हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता चुम्मन साहू (महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी)ने की विशेष अतिथि के रूप चन्द्रीका वर्मा (ब्लाक अ महिला कां. कमेटी. छुरिया), प्रतिमा सोनबोईर (जनपद सदस्य छुरिया),रमशीला साहू (सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगोंदी),हेमलता बंजारे जनपद सदस्य,राजकुमार सिन्हा कार्यकारिणी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, शिशुपाल साहू,आरती साहु,पुरन नेताम सचिव जिला कांग्रेस,रोशन साहु कांग्रेस कार्यकर्ता,डॉक्टर टी.एक.नाग, सरपंच रुखम प्रसाद पांडे,,वैद्यराज भगत राम धृतलहरे,हेमलाल साहु,परसराम कोचे पूर्व जनपद सदस्य,मोहित राम सिन्हा ग्राम पटेल,भुनेश्वर साहु, रेवा राम यादव (सरपंच ग्राम पंचायत बागद्वार), रामखिलावन उईके (सरपंच ग्राम पंचायत हैदलकोड़ो
बसंत कुमार साहू (समिति प्रबंधक गहिराभेड़ी) सुन्दर लाल चतुर्वेदी (प्राचार्य हा. सेंके स्कूल बेलरगोंदी, मोटघरे सर (माध्यमिक शाला बेलरगोंदी), शिवराम चन्द्रवंशी (प्राथमिक शाला बेलरगोंदी), धन्नू लाल (ग्राम पटेल),एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत बेलरगोंदी -केकई साहू (पंच), रमशीला सोनबोईर (सरपंच)-टेकचंद सोनबोईर, प्रभात साहु (सरपंच प्रतिनिधि) सुनील गुप्ता समान सेवी,टेकचंद वर्मा ,टोमन कुंवर, नंदकुमार साहु (उद्घोषक)उमेश सोनी, ओमप्रकाश साहु, सोनू सिन्हा एवं समस्त आयोजक बंधु एवं ग्रामवासी उपस्थित थे l
इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत के लिए मैं उनका हृदय से आभार करती हूं। ऐसे आयोजन ही हमारे छत्तीसगढ़ की कला,संस्कृति व पारंपरिक धरोहरों को जीवंत रखते हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते हैं।