आज़ दिनांक 18/01/2025 को जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी जी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान द्वारा हायर सेकण्डरी रामपुर एवं सेजेस साल्हेवारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण. साथ ही सेजेस साल्हेवारा में स्काउट गाइड द्वितीय सोपान के आयोजन की तैयारी का लिया जायजा.. स्काउट गाइड विकासखंड सचिव श्रीमती पोर्णिमा नेताम.. ठाकुर मेम.सेजेस साल्हेवारा के प्राचार्य बी. एस. खुशरो जी..एवं विनीत दास सर को निर्देशित किये कि प्रतिदिन उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था और बालिकाओं का विशेष ध्यान रखने तथा प्रतिदिन मोबाईल से जानकारी प्रदान करने निर्देश दिए…स्काउट गाइड स्थल पर रामपुर संकुल समन्वयक मनोज मरकाम.. धनीराम डडसेना कोपरो एवं स्काउट गाइड के स्टॉफ उपस्थित रहे..