हुए पूजा अर्चना आरती और झांकी का था आयोजन
साल्हेवारा। जय श्री कृष्ण सेवा समिति और ग्राम वासियों साल्हेवारा के सहयोग से अयोध्या में श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के उपलक्ष्य में साल्हेवारा अग्रवाल मैदान में रामायण गान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम रविवार को सुबह 9 बजे महिलाओं ने कलश सजाकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए राम जी के जयकारे लगाते हुए बाजे गाजे एवम आतिशबाजी करते हुए कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात महिलाएं पुरुषों और नन्हें बच्चों की उपस्थिती में पूजन एवम आरती गायन किया गया उसके बाद रामायण गान की गाथा हुए ।वही शाम 6 बजे शीतल शीतल शक्ति स्वरूपा बघवा जश झांकी परिवार का आयोजन हुआ
इस दौरान जय श्री कृष्ण सेवा समिति साल्हेवारा एवम समस्त ग्रामवासियों बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर
मुख्य..रूप से समस्त ग्रामवासियों के अतिरिक्त मुख्य सेवा में…. प्रितेश अग्रवाल.. मनोज अग्रवाल… राजू अग्रवाल. टिन्कू अग्रवाल..नोहर सोनवानी,मोहन सेन,नरेश अग्रवाल,रामकुमार सेन फत्ते यादव,कान्हा अग्रवाल राजेश आदि ने कार्यक्रम समापन तक मुख्य भूमिका निभाई।।