आरोपीयों को चोंरी की गंभीर धाराओ के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

थाना साल्हेवारा

जिला खैरागढ-छुईखदान-गण्डई

अपराध क्रमांक 03 /2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस0

अपराध क्रमांक 04 /2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस0

मोटरसाइकिल चोर गिरोह साल्हेवारा पुलिस की गिरफ्त में

घटना के 24 घंटे के अंदर ही चोरी के 02 नग मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

आरोपीयों के द्वारा रात्रि में ग्राम भठली में घर में घुसकर चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम

मजबूत सूचना तंत्र एवं मुखबिरी से आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

जप्त संम्पत्ती

02 नग मोटर सायकल स्पेंडर प्लस क्रमांक सीजी 09 जेएल 1018 एवं सीजी 08 एएम 5602 किमती लगभग 01 लाख 20 हजार रुपए

 नाम आरोपी

1 आकाश कुमार पिता राजेश कलिहारे उम्र 18 साल 02 माह साकिन ग्राम जामगांव थाना साल्हेवारा जिला केसीजी0

2 लोचन कुमार पिता सालिकराम मानेश्वर उम्र 19 साल

साकिन ग्राम जामगांव थाना साल्हेवारा जिला केसीजी

विवरणः- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.01.2025 को प्रार्थी मामराज पटेल एवं माहादास पटेल साकिनान ग्राम भठली थाना साल्हेवारा के द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10/01/2025 की रात्रि में लगभग 11ः00 बजे से 02ः00 बजें के बीच में किसी अज्ञात चोर के द्वारा इनके घर के अंदर बने परछी से मोटर सायकल क्रमषः सीजी 09 जेएल 1018 व सीजी 08 एएम 5602 को चुराकर ले गयें है जिसकी सूचना पर थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 03/2025 एवं 04/2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस0 कायम कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा आरोपीयों का पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देष दिये गये थे जिस पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान् नीतेष कुमार गौतम एवं एसडीओपी श्रीमान् लालचंद मोहले के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीo धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित किया गया पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपने स्थानीय एवं मजबूत सूचना तंत्र तथा मुखबिर की सहायता से संदेह कें आधार पर ग्राम जामगांव के 02 संदेही आकाष कुमार कलिहारें एवं लोचन कुमार मानेष्वर को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में कडाई पूछताछ किया गया जिस पर आरोपियो ने जुर्म करना स्वीकार किया तथा घटना में चुराये हुए दो नग मोटर सायकल स्पेंडर प्लस को आरोपी आकाष कलिहारे के घर में छुपान बताए । दोनों आरोपीयों की निशानदेही पर चोरी गए 02 नग स्प्लेंडर मोटरसाइकल कीमती लगभग 1,20,000 ₹. को बरामद कर जप्त किया गया । आरोपीगण आकाष कुमार कलिहारें उम्र 18 साल 02 माह एवं लोचन कुमार मानेष्वर उम्र 19 साल निवासी जामगांव थाना साल्हेवारा जिला के.सी.जी. के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 11/01/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, प्र0आर0 कुलेष्वर सिन्हा, कीर्ति वर्मा, आरक्षक इस्माईल खान, परमानंद नारंग, संजय दिवाकर, म0आर0 गंगोत्री धुर्र्वेे का विषेश योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles