ग्राम अदवाल में जल जीवन मिशन से पेयजल संकट से मिला छुटकारा

ग्रामीणों ने स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ाया कदम

कोंडागांव, 11 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन ने ग्रामीण भारत में हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का जो वादा किया था, वह आज कोण्डागांव जिले के कई गांवों में साकार हो रहा है। इस मिशन ने न केवल पानी की समस्या का समाधान किया है, बल्कि गांववासियों के जीवन में नई आशा के साथ महिला सशक्तिकरण को नई दिशा भी दी है। साथ ही लोगों को जल के महत्व एवं उनके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है। जिला मुख्यालय कोण्डागांव से 42 किलोमीटर दूर बसे ग्राम पंचायत खड़पड़ी के आश्रित गांव अदवाल जल जीवन मिशन के बेहतर क्रियान्वयन का एक जीवंत उदाहरण है। 365 की आबादी वाले इस गांव में पहले पानी का मुख्य स्रोत केवल तालाब और हैंडपंप थे। गर्मियों में जलस्तर घटने से पानी की किल्लत हो जाती थी, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को उठानी पड़ती थी। महिलाओं को पानी लाने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और श्रम दोनों बर्बाद होते थे।

हर घर पहुंच रहा शुद्ध पानी

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम अदवाल में 65 फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (एफएचटीसी) स्थापित किए गए हैं। अब इस गांव को ‘हर घर जल’ का दर्जा प्राप्त हो गया है। नल से जल की यह व्यवस्था केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि महिलाओं के जीवन में एक क्रांति बनकर आई है। अब उन्हें पानी के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती। उनके समय की बचत होती है, जो अब वे अपने परिवार और सामुदायिक कार्यों में लगा सकती हैं।

महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव

जल जीवन मिशन ने अदवाल की महिलाओं के जीवन को सरल और सशक्त बनाया है। महिलाएं अब घर के कामों को आसानी से निपटाने के साथ-साथ वे समाज के कल्याणकारी कार्यों में भी सक्रिय होकर योगदान दे रही हैं। उन्हें पानी की आपूर्ति में आसानी होने से अपने बच्चों को सही समय में स्कूल जाने के लिए तैयार करने में सहूलियत हो रही है। इस योजना के तहत गांव में जल वाहिनी समूह का गठन किया गया है, जिसमें महिलाओं को पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इस समूह की महिलाएं नीलबती, सुमड़ी, इतवारीन, कमलदाई और जैती बाई नियमित रूप से पानी की स्वच्छता की जांच करती हैं। यह पहल पानी से जुड़ी बीमारियों जैसे टायफाइड, कॉलरा और हेपेटाइटिस की रोकथाम में मददगार साबित हो रही है।

ग्रामवासियों का जीवन हुआ आसान

गांव के माणिक नाग ने बताया कि घर में नल लगने से हमारा जीवन बहुत सरल हो गया है। पहले दूर-दूर तक पानी लाने के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब हमारे घर में ही नल लगने से साफ पानी मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि घर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता से महिलाएं घर में पेड़-पौधों को हरा-भरा रखने के साथ बाड़ी में हरी सब्जियां उगाने लगे हैं। इस प्रकार हरी सब्जियों की खेती में भी सहायक हो रही है, जिससे ग्रामीणों घर के बाड़ियों से ताजा सब्जियां मिल रही हैं। गांव की सरपंच श्रीमती फूलमती कश्यप बताती हैं कि जल जीवन मिशन हमारे गांव के लिए वरदान साबित हुआ है। सभी ग्रामीणों के घर में शुद्ध पानी पहुंचने से लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। यह ग्रामीणों के जीवन में बदलाव लेकर आई है और उन्हें स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर साबित हो रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles