राजनांदगांव। शहर से लगे ग्राम जंगलेसर में नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासी जंगलेसर के तत्वाधान में 13 जनवरी 2025 को मंडई मेला का आयोजन किया जा रहा है एवं रात्रि में मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा ग्राम बटरेल पाटन जिला दुर्ग वालों का रखा गया है
।