राजनांदगांव। संचालक संचालनालय आयुष विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के द्वारा विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम रणवीर पुर विकासखंड सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम में 10 जनवरी दिन शुक्रवार को 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर किया जा रहा है। शिविर प्रभारी डॉक्टर निर्मला पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रणवीरपुर जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ ने बताया कि 10 जनवरी दिन शुक्रवार को नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर ग्राम रणवीरपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं चिकित्सा द्वारा नए एवं पुराने रोगों की नि:शुल्क चिकित्सा उपचार किया जाएगा साथ ही निरोगी बने रहने के लिए प्रभावकारी आयुर्वेदिक के सिद्धांतों एवं योग चिकित्सक द्वारा जानकारी भी दी जाएगी। शिविर में विशेष तौर पर वात रोग, चर्म रोग, पेट रोग, बच्चों का रोग, स्त्री रोग एवं पुराने खांसी, शवास,सर्दी जुकाम, बुखार,पीलिया,मधुमेह, निम्न बीपी एवं हाई बीपी सिकलिन की एवं वृद्धजन के रोगों की भी चिकित्सा की जाएगी।इसके अलावा शिविर में खून की जांच जैसे मधुमेह, हीमोग्लोबिन सिकलीन नि:शुल्क में किया जाएगा एवं शीत ऋतु में होने वाले रोगों के लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी जाएगी। शिविर प्रभारी डॉ निर्मल पटेल ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है।