साल्हेवारा:-वन परिक्षेत्र साल्हेवारा में
वनमंडल खैरागढ़ के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र कार्यालय में वन विभाग के उच्च अधिकारी व गंडई वनपरिक्षेत्र कार्यालय से उप वनमण्डलाधिकारी श्री खूंटे व वनपरिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर सेवानिवृत वन विशेषज्ञ के साथ पहुचे व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अनुभव के गुर बांटे व बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित किया व मार्गदर्शन प्रदान किये।।बांस वृक्षारोपण क्षेत्र में बांस भिर्रा छटाई कार्य
भाजीडोंगरी नर्सरी का निरीक्षण
श्री कुशवाहा, वन विशेषज्ञ ( सेवानिवृत, वन अधिकारी ) द्वारा निरीक्षण किया व बताया।इस अवसर पर
उप वनमंडलाधिकारी, गंडई श्री अमृतलाल खुटे, वन परिक्षेत्र अधिकारी गंडई श्री संतोष कुमार ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी साल्हेवारा श्री दिलीप बंजारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री हेमंत पांडे, श्री आनंद यादव, श्री सन्तुराम ठाकुर, श्री सुशर्मा प्रसाद चनाब,विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।
नर्सरी में पौधों और वन औषधी के सम्बन्ध में विस्तार से विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गईं
बांस क्षेत्र PF116 में बांस छटाई,कटाई,भिर्रा सफाई, बांस की विभिन्न प्रजातियों और उनका रोपण, उपयोग आदि के सम्बन्ध में विस्तार पुर्वक जानकारी दी गईं।