राजनांदगांव- पिछले दिनों जिला कोसरिया यादव महासभा राजनांदगांव की विशेष बैठक छुरिया के यादव भवन में जिला अध्यक्ष श्री कंसु राम यादव की अध्यक्ष ता में सर्किल कोसरिया यादव समाज छुरिया के सौजन्य में आयोजित हुआ l
बैठक का शुभारंभ भगवान् श्री कृष्ण की पूजा अर्चना से हुआ । जिला अध्यक्ष श्री कंसु राम यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें सामाजिक एकजुटता दिखाने का समय आ चुका है। शासन ने समाज की मौलिक अधिकार से हमें निरंतर वंचित कर रहा है इसके लिए हमें आने वाले चुनाव में अपनी ताकत दिखानी होगी। पंचायत से जिला तक हर स्तर में समाज का प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया जायेगा।जिला के संरक्षक श्री के.आर.यादव ने कहा कि समाज के अवसर वादी और समाज को गुमराह करने वाले लोगों से दूर रहें ऐसे लोगों के कारण ही आज समाज का संगठन कमजोर हुआ है, ऐसे लोग केवल अपने स्वार्थ के खातिर समाज का इस्तेमाल करते आ रहे ऐसे लोगों से खुद भी बचें और समाज को बचाएं । सर्व यादव समाज प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरीश यादव ने कहा कि अब सामाजिक बंधुओं को अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़नी होगी किसी के सामने हाथ जोड़ने की जरूरत नहीं अपने अधिकार के लिए एकता का परिचय देना होगा और पूरे दम दारी के साथ चुनाव के मैदान में उतरना होगा। जिला उपाध्यक्ष श्री राधे लाल यादव ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए जिला ,तहसील व सर्किल से प्रभारी नियुक्त किया जायेगा जो संबंधित क्षेत्र में जाकर समाज के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का मार्ग दर्शन करने में सहयोग प्रदान करेंगे। सभा को सिलू राम यादव,धन्ना यादव,सुदर्शन यादव,देवागा यादव,कमलेश यादव,छबिलाल यादव,खिलावंन् यादव महेश यादव, दुर्गा प्रसाद यादव आदि ने भी संबोधित करते हुए यादवी एकता का आवहाँन किये हैं।जिला यादव महासभा राजनांदगांव के द्वारा सर्किल छुरिया एवं बम्भनी चार भांठा के समस्त सम्मानीय पदाधिकारी गणों का पद सम्मान प्रमाण- पत्र प्रदान कर उनके अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मान भी किया गया । इस शुभ अवसर पर पचगैह्। ,सर्किल,तहसील व जिला के महिला- पुरुष पदाधिकारी गण अपनी उपस्थिति प्रदान कर यादवी एकता का परिचय दिये हैं। कार्य क्रम का सफल संचालन जिला सह सचिव श्री रेखचंद् यादव ने किया। जिला की इस महत्वपूर्ण बैठक में श्री मदन यादव, विनीता यादव,फगुवां राम यादव,चिंता राम यादव,गोविंद यादव, मुकेश यादव,चंद्रशेखर यादव,दिलीप यादव,मुलचंद् यादव,बिसम्भर यादव,समय लाल यादव आदि ने अपनी उपस्थिति देकर यादवी एकता का परिचय दिये हैं। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने दिया।