हल्बा समाज ने मनाया शक्ति दिवस
छुरिया।अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा हल्बी समाज द्वारा ग्राम बैरागीभेड़ी (भोलापुर ) में गुरुवार को शक्ति दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शक्ति की आराधना मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर सभी ने लोकमंगल की कामना किया,आराध्य देवी के तैलचित्र में पूजा अर्चना कर गांव की गलियों में शोभा कलश यात्रा निकाली गई। शक्ति दिवस के अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासी राम साहू मुख्य अतिथि के रूप में शक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए। श्री साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में एकता, भाईचारा और परंपराओं को सहेजते हुए संगठन को मजबूत बनाना है।समाज में एकता और अखंडता बनाए रखना हम सबको परिवार की तरह एक होकर आपसी मतभेद व मनभेद को भूलकर रहना होगा। समाज के गरीबी रेखा के नीचे निवासरत होनहार बच्चे जो पढ़ने लिखने में तेज हो, उन्हें अपने स्तर पर मदद कर सकते हैं जो बेटियां आर्थिक परिस्थितियों के कारण पढ़ नहीं सकती उन्हें पढ़ने में मदद करें।उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा है लेकिन अब बेटा पढ़ाओ व बेटा बचाव भी जरूरी हो गया है।
सामाजिक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास – शक्ति दिवस मनाने का उद्देश्य समाज के भीतर व्याप्त भिन्नताओं को दूर करना रोटी बेटी के रिश्तों में समानता लाना और सभी को एक मंच पर संगठित करना है यह पर्व हल्बा हल्बी समुदाय के लिए एकता और गौरव का प्रतीक है जिसे पूरे देश में 26 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है गांव के लोगों ने इस पर्व को सामूहिक रूप से मनाया और पारंपरिक रीति रिवाजो को संजोते हुए समाज की संस्कृति और धरोहर को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस भव्य आयोजन ने समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया। इस अवसर पर भगवान सिंह, सेउक, रामलाल साहू, हेतराम साहू,संजय सिन्हा,नैन सिंह पटेल, अशोक मरकाम, मनीष ठाकुर,भगवान सिंह गोर्रा,गंगाराम पाटिल, दीपचंद खड़हा , सेवा राम पाटिल, नारद रावटे सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु,ग्रामीण जन उपस्थित है।