राजनांदगाँव/ अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज, शाखा राजनांदगाँव द्वारा हल्बा समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रभार द्वारा २९ दिसम्बर २०२४ दिन- रविवार को हल्बा सामाजिक भवन कमला कॉलेज राजनांदगाँव के पीछे में शक्ति दिवस एवं मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य श्री यु.एस. ठाकुर, विशेष अतिथि श्री आर.एस. नायक, श्री सी.आर.देवहारें, श्री बी.आर. भुआर्य, डॉ. पवन ठाकुर, श्री आर.आर. खरे एवं अध्यक्षता श्री एच.आर. ठाकुर रहेंगे ।
जिसमें प्रात: १० बजे कलश यात्रा सह रैली एवं ११ बजे अतिथियों का स्वागत उपरांत बच्चों का खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभावान् बच्चों का सम्मान किया जाना है एवं प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई है ।
ब्लॉक अध्यक्ष श्री एच.आर. ठाकुर एवं शाखा अध्यक्ष मेघनाथ भुआर्य द्वारा सभी स्वजाति बन्धुओं से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें ।