21 जनवरी 2025 शहीद वीर रामाधीन गोड़ बलीदान दिवस मनाने का निर्णय

 

राजनांदगांव/ आज दिनांक २४/१२/२०२४ को गोड़वाना भवन रामकृष्ण नगर राजनांदगाँव में नीलकंठ गढ़े (जिलाध्यक्ष गोड़ समाज) की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई ।

बैठक उद्देश्य शहीद वीर रामाधीन गोड़ जंगल सत्याग्रह में शहीद हुये थे, उनके स्मरण में ग्राम भाद्रराटोला, तहसील छुरिया जिला- राजनांदगाँव निवासी थे । उक्त कार्यक्रम में माननीय श्री विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर, माननीय श्री डॉ. रमन सिंह जी अध्यक्ष विधानसभा छ.ग. रायपुर, माननीय श्री केदान कश्याप मंत्री वन विभाग एवं जलवायु केबीनेट मंत्री छ.ग. शासन रायपुर को आमंत्रित किया जायेगा । जिनके कार्यक्रम के लिए जिला स्तर विशाल महासभा स्थान- पदम् श्री गोंविदराम निर्मलकर ऑडोटोरियम नगर पालिक निगम राजनांदगाँव में इस बैठक में उपस्थित सामाजिक प्रतिष्ठत् गोड़ समाज के लोगों ने यह निर्णय लिया की जिले के छायावास विगत वर्ष मेधावी छात्रों सम्मान खेल-कूद, कलाकृति एवं सांस्कृतिक विशेष पुरस्कार से पुरूस्कृत लोगों को भी सम्मान किया जायेगा । समाज में नेक कार्य संगठन को समबूत बनाने का व समाज के प्रति समर्पित लोगों को सम्मान करेंगे इनके अलावा उन्नत करने वाले कृषक और व्यवसाय में चाहे डॉक्टरी हो, या अन्य किसी प्रकार का व्यवसाय हो जो समाज में प्रसन्नीय है, सम्मान किया जायेगा, जिले में प्रथम व द्वितीय श्रेणी रिटायर्ड अधिकारियों को आमंत्रण कर सम्मानित किया जायेगा । साथ ही जो रीलो नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे उन्हें भी अतिथियों के द्वारा सम्मान किया जायेगा । बैठक में उपस्थित रामनंद उईके जि.उपा., जितेन्द्र पड़ौती जि.उपा., श्याम साय मण्डवी जि.उपा., दलेश्वर कतलम जिला महासचिव, लीलाराम मण्डावी परिक्षेत्र अध्यक्ष भौथली, पूनम तारम जिला सहसचिव, कृपाल उईके जिला कोषाध्यक्ष, अर्जुन मरकाम तहसील सचिव राज. कन्हैया टेकाम अध्यक्ष व तहसील राजनांदगाँव श्रीमती पुष्पा उईके, जिला अध्यक्ष महिला प्रभाग, भगत सलामें सदस्य, रमेश मण्डावी शहर अध्यक्ष, डोमन तुमरेगी परिक्षेत्र अध्यक्ष बोटेपार, प्रसार प्रचार के लिए प्रभार नियुक्त किया जा चुका है । अन्य जिले के मोहला-मानपुर चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंढई, कबीरधाम के स्वजाति वारिष्ठजनों को आंमत्रित करने का निर्णय लिया गया। उक्त जानकारी श्री दलेश्वर कतलम जिला महासचिव द्वारा दिया गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles