छुई खदान _शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में प्रति शनिवार बच्चों को कुछ नया टास्क दिया जाता है पर्व संदेश,तीज त्यौहार,कबाड़ से जुगाड अन्य कुछ हटकर कार्य दिया जाता है जिसे बच्चें अपनी सुविधा और उपलब्धता के आधार पर पूरा करने का प्रयास करते हैं।इस शनिवार बच्चों को योगाभ्यास और पी टी के बाद नया टास्क चुनौती दी मेरे पाँच सवालों को जवाब दीजिए और बच्चों ने स्वीकार किया और कैमरे के सामने जवाब जितना समझ आया जवाब देते गए।सवाल नंबर एक आपका क्या नाम है?
सवाल नंबर दो आपकी कक्षा क्या है?
सवाल नंबर तीन पढ़ लिखकर आप क्या बनेंगे?
सवाल नंबर चार आपको क्या अच्छा लगता है?
और अंत में बच्चों से पूछा गया कि आपको क्या अच्छा नहीं लगता है? बच्चों ने अपनी समझ अनुसार बेझिझक जवाब दिए अपना नाम कक्षा बताने के बाद शिक्षक_ शिक्षिका, डॉक्टर, कलेक्टर, इंजीनियर, किसान, सैनिक, आर्मी, फौजी,नर्स आदि बनना चाहते हैं बोले। क्या पसंद है तो खेलना कूदना,पढ़ना लिखना,माता पिता,शिक्षक,फूल पौधरोपण जैसे पसंद की चीजों को बताया।क्या नहीं पसंद है तो बहुत सारे बच्चों ने जो कहा वह सोचनीय विषय है कि हमारे घर, परिवार,समाज आसपास जो शराब गांजा, जुआ,गुटखा, बीड़ी सिगरेट,तम्बाकू सेवन करते हैं वह बिल्कुल पसंद है या वे लोग पसंद नहीं है जिससे आसपास का माहौल खराब होता है बच्चें भी इस बात को महसूस करते हैं समझते हैं फिर बड़े लोग क्यों नहीं बच्चों को उनका अंत पता है तो बड़े बुजुर्ग, युवा महिला पुरुष को क्या इस बात का ज्ञान नहीं है हम तो चाहते हैं हमारे बच्चें पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बने परंतु क्या हम अपने बच्चों के लिए अच्छा इंसान नहीं बन सकते हैं जबकि आज का विषय बिल्कुल नया था अत:अपने बच्चों की भविष्य के लिए नशा पान बिल्कुल ही छोड़ दीजिए प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन आप सभी से अपील करता हूं आज के कार्यक्रम में प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन,सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा सहित सभी छात्र छात्राएं शामिल हुए।