राजनांदगांव। ग्राम कोपेडीह मे समस्त ग्रामवासी एवं कोपेडियन विलेजर्स वेलफेयर फाउंडेशन कोपेडीह के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कोपेडीह महोत्सव का आयोजन आगामी 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को किया जा रहा है। कोपेडियन विलेजर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष परस राम साहू ने बताया कि 31 दिसंबर को खेल प्रोत्साहन के तहत महिला, पुरुष, युवा वर्ग एवं बच्चों के लिए पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम मे श्रद्धांजलि संगीत संध्या, रिकॉर्डिंग डांस, फैंसी ड्रेस सहित विविध आयोजन एवं नव वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम होगा और 1 जनवरी को सांस्कृतिक कला महोत्सव कार्यक्रम के तहत रामायण सिया के राम मानस परिवार पड़की भाट बालोद, सुआ नृत्य कहि देबे सुआ ल संदेश सुआ नृत्य ससहापपलारी बलौदा बाजार, रामायण उमाशंकर मानस मंडली डिपरापारा दुर्ग, पंडवानी आदर्श पंडवानी पिरदा बेमेतरा, लोक कला माटी के महिमा लोक कला मंच दुर्ग, गुरु ग्रंथ पंडवानी आदर्श पंडवानी (गायिका त्रिवेणी साहू) पिरदा बेमेतरा, जस झांकी भारत दर्शन जस झांकी परिवार भिंम्भौरी बेमेतरा की प्रस्तुति होगी। परस राम साहू अध्यक्ष,विष्णु सिंह साहू उपाध्यक्ष,मानिक साहू कोषाध्यक्ष,रमेश यदु सचिव,विजय अग्रवाल सहसचिव, मदन साहू संरक्षक व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, सदस्य गण – तीरथ साहू उपसरपंच, राजेश साहू, भूपेंद्र, गौकरण पवार, कुलेश्वर साहू, दिलेश्वर साहू, दुग्धे दीपक साहू, हरेंद्र सिंह,भूपेंद्र ठाकुर, पवन साहू,यवनेश साहू, गोवर्धन साहू, रोशन साहू, श्रवण नागवंशी, लोमस साहू ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी है।