भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव द्वारा फिट इंडिया साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

राजनांदगांव – भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव द्वारा17 दिसम्बर 2024 मंगलवार को सुबह 9 बजे फिट इंडिया साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन गुरुनानक स्कूल से गौरव पथ होते हुए वापस गुरुनानक स्कूल में समाप्त होगी । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सी एल मार्कण्डेय अपर कलेक्टर एवं विशेष अतिथि अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे एवं अंतराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी शबनम अंसारी होंगी। साइकिलिंग कार्यक्रम ने सेंटर के खिलाडी स्कूल की छात्र छात्राएं तथा एथलीट्स के साथ-साथ स्थानीय फिटनेस उत्साही और खेल प्रेमी शामिल होंगे।

के पी त्रिपाठी केंद्र प्रभारी एसटीसी राजनांदगांव ने। बताया कि केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डा. मनसुख मंडाविया 17 दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार पहल को हरी झंडी दिखाएगे ।

युवा मामले और खेल मंत्रालय भारतीय साइकिलिंग महासंघ (CFI), MY भारत, SAI, क्षेत्रीय केंद्रों राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOE) खेलों इंडिया सेंटर (KIC) और जिला प्रशासन के साथ सीधे सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

फिट इंडिया साइकिंलिंग मंगलवार की पहल 17 दिसम्बर को पुरे भारत में 1000 से अधिक स्थानों पर होगी साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। शुभारंभ के बाद साइकिलिंग कार्यक्रम पुरे देश में हर मंगलवार को जारी रहेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किया गया फिट इंडिया अभियान एक बुनियादी कार्यक्रम है जो भारत को खेल महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। यह अभियान समग्र रूप में स्वास्थ्य पहलू खेल पहलू और देश में स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए श्री अमित माथुर प्रभारी केंद्र प्रभारी एसटीसी राजनांदगांव 8299236395 एवं सुश्री दिव्या धारावत सहायक बास्केटबाल कोच , प्रियंका ई सहायक बास्केटबाल कोच तथा श्री सुखदेव राउत डीईओ 9589777018 मुन्ना जयसवाल मेल वार्डन 7987127213 से सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles