कोण्डागांव, 03 दिसम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गये जानकारी अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कोण्डागांव के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आईसीटीसी लैब टैकनिशियन के पद हेतु वॉक इन इंटरव्यु एवं दस्तावेज सत्यापन के पश्चात प्राप्त शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अंतिम मेरिट एवं चयन सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट www.kondagoan.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।