आज विभिन्न मार्गों एवं वार्डों में तथा घर-घर एक थैला एक थाली संग्रहण महाअभियान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजनांदगांव द्वारा गायत्री मंदिर से नगर भ्रमण
संस्कारधानी राजनांदगांव वासियों ने ठाना है प्रयागराज महाकुंभ में
जायेंगे न खाली लेकर जाएंगे थैला और थाली
राजनांदगांव पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजनांदगांव के जिला एनजीओ प्रमुख सौरभ खंडेलवाल एवं नगर प्रचार प्रमुख आलोक शर्मा ने बताया कि संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव के सेवाभावी पर्यावरण प्रेमियों संरक्षक युवाओं की संस्था पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजनांदगांव की टोली के एक थैला एक थाली जन संग्रहण अभियान के जिला संयोजक राकेश साहू , सहसंयोजक अनूप जिला संयोजक मयंक कृष्णा शर्मा सहसंयोजक सूरज गुप्ता शहर प्रमुख निकुंज सिंघल नारी शक्ति प्रमुख मौसमी शर्मा जिला प्रचार प्रमुख मनीष यादव सहित अन्य सहयोगियों द्वारा आज प्रातः 10:00 बजे स्थान गायत्री मंदिर कामठी लाइन से नगर भ्रमण करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों एवं वार्डों में भ्रमण करते हुए सनातन संस्कृति के सबसे बड़े महाकुंभ को हरित कुंभ प्लास्टिक मुक्त कुंभ हेतु घर-घर से एक थैला एक थाली जन भागीदारी महा अभियान से संस्कारधानी राजनांदगांव के जन जन से एक थैला एक थाली जन संग्रहण के माध्यम से एकत्रित कर हरित महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त कुंभ बनाने में संस्कारधानी वासियों का विशेष योगदान प्राप्त होगा नगर के जन जन व विभिन्न सेवाभावी संस्थाएं , सामाजिक संस्थाएं महिला मंडल एवं युवाओं की संस्था सहित संस्कारधानी वासियों का अपार सहयोग मिल रहा है संस्कारधानी वासियों ने ठाना है प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को हरित कुंभ बनाना है प्लास्टिक मुक्त कुंभ बनाना है संस्कारधानी के जन जन ने ठाना है कुंभ स्नान को जाएंगे एक थैला और एक थाली अपने साथ ले जाएंगे । नगर की सनसिटी परिवार की ओर से थाली कस्तूरबा महिला मंडल की ओर से इस महा अभियान में थाली व थैला आराधना महिला मंडल की ओर से थाली थैला खंडेलवाल महिला मंडल की ओर से श्रीमती शारदा तिवारी कस्तूरबा महिला मंडल अध्यक्ष अलका जानी आराधना महिला मंडल अध्यक्ष प्रभा बरडिया उपस्थित रहे थाली थैला का सहयोग खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष सरला खंडेलवाल , स्वर्णकार समाज ,अग्रवाल समाज खंडेलवाल समाज, ब्राह्मण समाज, सनसिटी एनएक्स परिवार, बाल रत्न मंच सेवा समिति की ओर से थाली व कपड़े का थैला नगर की सभी संस्थाओ की ओर से अपार जन प्राप्त हो रहा है