सरपंचों पर 55 हजार भुगतान का बनाया जा रहा दबाव- रूपेश दुबे

स्वच्छ भारत मिशन भ्रष्टाचारी व साजिशकर्ता गिरोह के आगोश में- कांग्रेस

छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने प्रधानमंत्री मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट केंद्रीय योजना स्वच्छ भारत मिशन को भ्रष्टाचार व उगाही का प्रमुख साधन बनाने भाजपा के अवसरवादी नेता और कतिपय प्रशासनिक तंत्र लगकर इस योजना की धज्जी उड़ाते हुए सरपंचों पर बमुश्किल 20 हजार के ट्रायसिकल पर 50 हजार से अधिक की राशि भुगतान करने का दबाव बनाकर राशि आहरण करने की धमकी दे रहे है और जो सरपंच इस अवैध काम में शामिल नहीं हो रहे हैं उन्हें मामलों में फंसाने का, लोकतंत्र को कलंकित करने का खेल खेल रहे हैं क्योंकि इसमें विभाग के अधिकारी भी भाजपाइयों के साथ शामिल है।

प्रवक्ता दुबे ने बताया कि डॉ रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रु की राशि प्रदान ना कर सीधे राशि का बंदर बांट कर दिया गया था और अपने इस अवैध कार्य को छिपाने तत्कालीन राज्य सरकार के अधिकारियों ने सरपंचों के माध्यम से शौचालय निर्माण करवा कर बड़ा भ्रष्टाचार का खेल खेला था दस्तावेजी शिकायत के बाद भी सांसद जी जांच तक कराने से कतरा रहे हैं जिससे हितग्राहियों का अहित हो रहा है । योजना के प्रावधानों के विपरीत सरपंचों पर धारा 40 की कार्यवाही करा कर उन्हें प्रताड़ित करने का काम किए थे अब उसी तर्ज पर फिर से छ ग की भाजपा सरकार स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ट्रायसिकल खरीदी का खेल चालू कर दिए हैं यदि स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ट्रायसिकल की आवश्यकता होगी तो संबंधित ग्राम पंचायत प्रस्ताव पारित कर खरीदी करने के लिए फर्म से कोटेशन लेकर क्रय करने स्वतंत्र होगा लेकिन सीधे भाजपा नेताओं के इशारे पर बिना ग्राम पंचायत के मांग या बिना प्रस्ताव के मापदंड के विपरीत घटिया ट्राईसाईकिल भेज कर लागत से अधिक राशि आहरण कर सीधे शासकीय कोष में डाका डालने का काम किया जा रहा है अवसरवादी नेताओं के ऐसे कार्य में जिला पंचायत जनपद के अधिकारियों की भी मिली भगत गंभीर आर्थिक अपराध की श्रेणी में आने वाला कृत्य है क्योंकि राशि भेजने के बाद भाजपा के नेतागण सरपंचों पर दबाव बनाकर राशि आहरण कर सीधे-सीधे अवैध उगाही में लगे हुए हैं जिसके चलते पूरे जिले के सरपंच हलकान व परेशान है कुल मिलाकर स्वच्छ भारत मिशन योजना जो प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में चर्चित है उसको ही भाजपा और भ्रष्ट अधिकारी अवैध उगाही भ्रष्टाचार का माध्यम बनाकर प्रधानमंत्री की नीति और नियत की धज्जी उड़ा कर योजना के मूल उद्वेश्य का गला घोंट रहे हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles