राजनंदगांव- भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा राजनांदगाँव जिले में एमएसएमई पीसीआई के चेयरमैन के रूप में युवा नेतृत्व श्री शिवम् यादव मनोनीत हुए है। जैसे ही उनकी नियुक्ति पत्र जारी हुई उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं बधाइयों का तांता लग गया। ज्ञात हो की इस मंत्रालय के अंतर्गत उद्यमों की स्थापना को तेज गति देना, युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ना, सरकार की योजनांतर्गत ऋण की व्यवस्था कराना एवं मौजूदा उद्योगों को प्रमाणित करने का कार्य मुख्य रूप से करना है साथ ही मंत्रालय के द्वारा किए जा रहे कार्य एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं लोगो तक इसकी सही जानकारी पहचाने का कार्य मुख्य रूप से किया जाना है |
ज्ञात हो कि श्री यादव इसके पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में लंबे समय तक कार्य किया है एवं वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा में जिला मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक के पद पर कार्यरत है| इनके लंबे संगठनात्मक अनुभव एवं युवाओ के बीच लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें यह महती जिम्मेदारी प्रदान की गई है। श्री यादव ने इस अवसर पर केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी, राष्ट्रिय चेयरमैन एमएसएमई पीसीआई श्री प्रदीप मिश्रा जी, प्रदेश चेयरमैन श्री भीम यादव जी, प्रदेश डिप्टी चेयरमैन श्री अवधेश पटेल जी एवं समस्त शुभचिंतकों एवं समर्थकों का आभार व्यक्त किया
है।