समीपस्थ ग्राम नारायणगढ़ में जय बजरंग मां लक्ष्मी जन उत्सव समिति द्वारा विगत नौ वर्षों की तरह इस वर्ष भी दिवाली की पावन पर्व में धनतरेस के दिन ग्राम के ठाकुर देव पारा में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति बैठाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं, मां लक्ष्मी जी को भाई दूज के दिन 3 नवंबर को बाजे गाजे एवं डीजे की धुन के साथ गांव के हर चौक चौराहों तक ले जा कर विधि विधान से खुशीयों के साथ शोभायात्रा निकाला गया, महादेव तालाब में ले जा कर माता रानी की पूजा अर्चना करने के बाद तालाब में विसर्जन किया गया, साथ ही सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज यादव उपाध्यक्ष भोलाराम निषाद कोषाध्यक्ष डगेश निषाद सचिव मुकेश निषाद संरक्षक मनोज निषाद राजकुमार निषाद,पूनम कुमार निषाद,गिरवर निषाद, लोकेश कुमार निषाद,मुकेश कुमार निषाद, हुमन कंवर, धनेश्वर निषाद, लोकनाथ निषाद, धनसाय निषाद,भरतलाल निषाद, हुकुमचंद कंवर, धर्मेन्द्र निषाद, ओमकार निषाद, खिलेश निषाद, भोजराम कंवर, बृजलाल कंवर, दिनेश यादव, रुपेश निषाद, घनसु निषाद, तमेश कुमार निषाद, चेतन निषाद, युवराज यादव, चेतन निषाद, सोमेश्वर सेन, सुमित यादव, रोहित निषाद, कुंदन निषाद, खुश कुमार कंवर, हरिश कुमार निषाद, दिव्यांश निषाद, महेश्वर पटेल, पूनम भीमसेन निषाद, टुम्मन यादव, हेतराम ठाकुर, हेमेन्द निषाद, ईश्वर यादव, दीपेश यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें…
उक्त जानकारी जय बजरंग मां लक्ष्मी जन उत्सव समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज यादव द्वारा दिया गया।।