बिलासपुर, 05 नवम्बर 2024/झारखण्ड एवं महाराष्ट्र के छत्तीसगढ़ में रहने वाले श्रमिक मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। झारखण्ड में 13 एवं 20 नवम्बर को और महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को मतदान होगा। श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ ने सवैतनिक अवकाश देने के आदेश जारी किये हैं। पड़ोसी राज्य होने के कारण उक्त दोनों राज्यों के बड़ी संख्या में मतदाता छत्तीसगढ़ में काम करते हैं। राज्य के निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठान, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार एवं व्यवसाय में नियोजित हैं। ऐसे सभी कार्यरत श्रमिकों को भी उनके गृह राज्य में मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश के निर्देश दिए गए हैं।