पंडरिया में लाइन कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों के पालन सुनिश्चित करने कार्यशाला का आयोजन

पंडरिया /कवर्धा, 24 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पंडरिया में लाइनकर्मियों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित कर सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों के पालन सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिये। पंडरिया के कार्यपालन अभियंता श्री केे.के. झा ने पंडरिया उपसंभाग के सभी मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फील्ड में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढ़ंग से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यपालन अभियंता श्री केे.के. झा ने कहा कि लाइन में कार्य करते समय कर्मियों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी चूक या लापरवाही खतरनाक हो सकती है। कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करें। कंपनी के लिए आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए स्वयं तथा अपने साथी कर्मचारियों की सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। सुरक्षा का मूलमंत्र है, कि एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करें। विद्युत लाइनों पर कार्य करने के पूर्व विधिवत परमिट लेकर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए एबी स्वीच को ओपन कर लाइन को डिस्चार्ज कर लेवें, और यह भी सुनिश्चित कर लेवें कि किसी अन्य उपकेन्द्र से इस लाइन पर विद्युत प्रदाय तो नहीं किया जा रहा है यदि ऐसा है तो उसे दूसरे छोर से भी नो बैकफीड परमिट अवश्य ले तथा लाइन को बंद करावें। मोबाइल के माध्यम से कदापि परमिट ना लें। उन्होनें समस्त तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों का कड़ाई से पालन करने के निर्देष दिये।

      पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा उपायो को लेकर लाइनकर्मियों को सतत् विद्युत व्यवस्था के मदद्ेनजर अपने-अपने फील्ड में सुरक्षित ढंग से कार्य करने के टिप्स दिए गए। इस बैठक में विद्युत कर्मियों को विद्युत सुरक्षा एवं दुर्घटना से बचाव के विभिन्न उपायों को सुझाया गया। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांतों को समझकर और पालन करके ही विद्युतीय दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। विद्युत कनेक्शन में सही अर्थिंग बहुत महत्वपूर्ण है, ये बात सभी उपभोक्ताओं को बताएं और स्वयं भी इसकी जांच करें। सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर से जांच करें और खराब होने पर तत्काल बदलें।

       पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज रॉड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, टेस्टर, दस्तानों आदि के सुरक्षात्मक उपयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए कर्मचारियों के द्वारा किस प्रकार इनका उपयोग करना है इनको प्रायोगिक तौर से दिखाया गया। इस दौरान तकनीकी कर्मचारियों द्वारा भी अपने सुरक्षा संबंधित अनुभव एवं कार्य दौरान आने वाले परेशानियों को भी साझा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles