मुड़पार में यादव समाज के बैठक में लिया गया निर्णय
राजनांदगांव से कुछ दूरी पर
स्थित मुड़पार में ग्राम यादव समाज के संयोजन में सिंगदइ सर्किल का मासिक बैठक का आयोजन किया गया अध्यक्ष विशारद यादव ने कहा आने वाले दिनों में सगाई शादी चालू हो जाएगा इसलिए समाज में योग्य युवक युवती का परिचय समाज को दिया जाए जिसे हम अपना परिचय पत्रिका में शामिल कर सके और समाज के सभी लोगों को आदर्श विवाह के लिए प्रेरित किया
उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि सभी पंच सरपंचों का चुनाव तो हो गया है इसके बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी पदाधिकारी जन का चुनाव किया जाएगा इसके लिए सभी सामाजिक बंधु तैयार रहें और आने वाले दिनों में हर गांव में गीता जयंती मनाना है अध्यक्ष जी द्वारा सभी नवनिर्वाचित पंच सरपंच को शपथ ग्रहण दिलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मोखला लालचंद यादव जी रानीतरइ बसंत यादव जी सुरगी संतोष यादव जी मोहरा से भगवान सिंह यादव जी खैरा से कुशल यादव जी और सभी ग्राम के पच एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे