छुरिया। छुरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गर्रापार में हेण्ड पंप से शीतला माता मंदिर तक गली कांक्रीटीकरण निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए मात्र का स्वीकृति प्राप्त हुआ है। उक्त रास्ता में बारिश के दिनों में आवागमन में काफी असुविधा होती थी। उक्त निर्माण कार्य के होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। जिसका भूमि पूजन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिरेन्द्र कुमार साहू पुर्व जनपद सदस्य छुरिया, बालमुकुंद कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत गर्रापार,पुरण साहू जी, मोहित भक्ता, भुजबल पोर्ते,सालिक राम,जगत कुंजाम पंच, अनूप साहू जी पंच सुबेलाल भक्ता पंच , प्रताप सिंह सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।