शिक्षक नीलकंठ कोमरे को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होने पर सिरलगढ़ ग्रामवासी ने भव्य स्वागत किए

 

0 शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने दिया न्योता भोज
अम्बागढ़ चौकी -शिक्षक नीलकंठ कोमरे को राज्यपाल पुरस्कार एवं शिक्षक योगेंद्र कुमार देवांगन को शिक्षादूत शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़, विकास खण्ड अम्बागढ़ चौकी, जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी सम्मान प्राप्त होने शाला समिति एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा भव्य स्वागत किए एवं श्रीफल ,शॉल भेंट किए। शिक्षक द्वारा न्योता भोज कराए गए।डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती 5 सितंबर शिक्षक दिवस हर शिक्षक के लिए अपने आप में खास और गौरवमयी होता है l इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़ के शिक्षकों ने न्योता भोज दिया l न्योता भोज में खीर – पुरी,मिठाई,सलाद, पापड़, पनीर मटर, बरबटी,आलू ,दाल व फल प्रदान कर समुदाय को न्योता भोज देने के लिए प्रेरित किया l
नीलकंठ कोमरे ने बताया कि दरअसल न्योता भोज बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने की पहल है lयह प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत अतिरिक्त पोषण आहार देने की सुविधा का हिस्सा है l इसमें कोई भी इच्छुक दानदाता अपनी ओर से मध्यान्ह भोजन के समय इस तरह से पूरक पोषण आहार दे सकता है l न्योता भोज की परंपरा शुरू होने से बच्चों की उपस्थिति में काफी सुधार हुआ है एवं अतिरिक्त पोषण आहार भी बच्चों को मिलने लगा है जिससे कुपोषण की दर में धीरे-धीरे कमी आई है l
शिक्षक नीलकंठ कोमरे एवं योगेंद्र देवांगन का सोच है कि न्योता भोज योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को दिलाया जाए इसके लिए उन्होंने SMC, पालक व ग्रामवासियों को प्रत्येक बैठक में चर्चा कर योजना का लाभ दिलाते हैं l आज सिरलगढ़ में प्रत्येक पालक एवं समिति अपने बच्चों के जन्मदिन पर न्योता भोज दे रहे हैं जिससे बच्चों के शारीरिक ,मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो पा रहा है। शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़ में संकुल स्तरीय शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था l इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री नीलकंठ कोमरे एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण अंतर्गत शिक्षादूत सम्मान से सम्मानित श्री योगेंद्र कुमार देवांगन का समस्त अतिथियों शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों पालकों एवं ग्राम वासियों ने तथा संकुल से आए हुए शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया
l इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमान किशोर कुमार जुरेशिया, कार्यक्रम के अध्यक्षता की संकुल प्राचार्य श्री जितेंद्र साव, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुलदीप कुर्रे, संकुल समन्वयक श्री लेख राम ठाकुर श्रीमती दीपक कुम्भज भास्कर ठाकुर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं सहित समिति के सदस्यगण,पालकगण एवं ग्रामवासीगण उपस्थित रहे है l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles