राजनांदगांव। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवम् प्राथमिक शाला मोखला,संकुल भर्रेगांव में शाला प्रबंध समिति एवम् शाला परिवार के द्वारा एक पेड़ मां के नाम एवम् एक सदस्य एक पेड़ अभियान के अंतर्गत नदी किनारे वृक्षारोपण किया गया। शाला प्रबंध समिति, शिक्षकगण ,इको क्लब एवम् छात्राओं द्वारा 75 पौधा लगाया गया जिसमे आम,जामुन,नीम, करंज, कटहल,गुलमोहर,शीसम,बादाम,अमरूद,आंवला,अशोक, नींबू, अनार,अंजीर तथा अन्य पौधो का रोपण किया गया एवम् संरक्षण का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर संस्था प्रमुख जे. एल.साहू(प्रा. शा.), डी.के.चंद्राकर(मा. शा.), एसएमसी अध्यक्ष देवकुमार साहू,(मा.शा) महेंद्र निषाद( प्रा. शा.)अमरीका साहू( सरपंच),संगीता(उपाध्यक्ष),मिलन दास ( पंचा.सचिव)रूखमणी,जिनेश्वरी,पुष्पा,नगीना,ज्योति, हेमा,संगीता, डी.डी.साहू,उमेश, तुलदास,घनश्याम,टिकेश्वर,नारद,मनोज,तेजराम,तोरण, अनुसुईया,देवकुमार,पीयांका,कल्पना, शिक्षकगण डी . के.नामदेव, डी. सी.साहू,प्रीति चतुर्वेदी,यामिनी ठाकुर एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।