खुज्जी। माननीय श्री भोलाराम साहू विधायक, विधानसभा क्षेत्र खुज्जी ने ग्राम आमगांव (कुमर्दा) में अगनू राम साहू के पुत्र-वधु के प्रथम कन्या प्राप्ति के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंच कर नवजात शिशु को आशीर्वाद व माता-पिता एवं पूरे साहू परिवार बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए। इस शुभ अवसर पर नरेश शुक्ला, लक्ष्मी नारायण साहू, शरद चंद्राकर, गिरधारी लाल साहू, संतोष साहू व पूरे साहू परिवार उपस्थित रहे।