राजनांदगांव= छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष मेघदास वैष्णव ने वार्ड क्रमांक-२० पेन्ड्री में वार्ड की विभिन्न समस्याओं विद्यमान है, जिनकी निराकरण एवं स्वीकृति राशि प्रदान करने हेतु निम्न माँग पत्र मान. डॉ. रमन सिंह विधायक को एक पत्र के माध्यम से पत्र प्रेषित की गई पूर्व में भी डॉ. रमन सिंह जी को वार्ड की समस्याओं का अगवत कराते आ रहे है तथा संबंधित अधिकारी को भी पत्र प्रेषित करते आ रहे है लेकिन समस्या यथावत बना हुआ है। जिससे वार्ड वासी परेशान है। मान रमन सिंह जी को निम्न माँगे १. जी.ई. रोड़ से डबरी तालाब तक सी.सी.रोड़ (कांकरेटी करण)२. गौठान से पशु औषधालय तक सी.सी.रोड़ एवं नाली निर्माण (कांकरेटी करण)३. परमेश्वर दास वैष्णव के घर से परदेशी साहू के घर तक सी.सी.रोड़ (कांकरेटी करण आबादी पारा)४. खेम यादव के घर से द्वारका साहू के घर तक सी.सी.रोड़ (कांकरेटी करण आबादी पारा)५. शिवराम साहू के घर से आंगनबाड़ी केन्द्र क्र-२ तक सी.सी.रोड़ (कांकरेटी करण)६. डबरीतालाब एवं बाँधा तालाब की सौंदर्यीकरण ७. शीतला मंदिर में आहता निर्माण ८. सामुदायिक मंगल भवन निर्माण एवं मानस भवन जीर्णोद्धार करने ९. जी.ई.रोड़ जयस्तंभ चौक में मुख्य द्वार एवं हाई मास लाईट लगाने १०. गौठान एवं मुक्तिधाम में आहता निर्माण११. आबादी पारा गली नं.३-४ में पाईप लाईन विस्तार किया जायें। १२. प्राथमिक शाला पेन्ड्री ग्राऊन्ड में सी.सी. करण एवं हाई स्कूल मैदान खेल कुद की समान एवं समतलीकरण करने१३. आँगनबाड़ी केन्द्र क्र १-२ में आहता निर्माण करने राशि स्वीकृति करने की माँग मान. डॉ. रमन सिंह विधायक जी राजनांदगांव से की है।