ग्राम- सुकुलदैहान, ब्लॉक – राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव , छत्तीसगढ़ में प्रथम क्रिएटिविटी क्लब प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन एक गैर सरकारी संस्था है जो पूरे भारत में शिक्षा से वंचित बच्चों और युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान और कौशल विकास प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है यह संस्था समुदायों को सशक्त बनाने और युवाओं विद्यार्थियों के बीच क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं क्रिएटिविटी कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल में खेल और नृत्य के दो मुख्य विषयों के साथ 45 स्कूल एवं समुदाय में फिटनेस क्लब स्थापित करना है यह क्लब 10 से 14 वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं के लिए खेल और नृत्य संबंधित सामग्री उपलब्ध करवा कर गतिविधियों संचालित करेगा
▪️ इसके बाद उन्हें 3 समूहों में विभाजित किया गया और सभी ने बड़े उत्साह के साथ प्रत्येक विषय पर काम किया और बहुत सुंदर रचनात्मक गतिविधियां की और तस्वीरें बनाईं, थर्मामीटर बनाने के बाद उन्होंने अलग-अलग स्थानों का तापमान जांचा।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में टू व्हीलर मैकेनिक, फोर व्हीलर मैकेनिक, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, प्लंबिंग, सोलर इलेक्ट्रीशियन, ड्राइ वाल फाल्स सीलिंग, वेल्डिंग, ब्यूटी पार्लर, मल्टीफंक्शनल ऑफिस असिस्टेंट आदि प्रकार के कोर्स संचालित होते हैं
▪️ अंत में सभी युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।
▪️ इस कार्यक्रम में कुल 33 गांव से 47 यूथ ने भाग लिया ।
आदरणीय पवन साहू सर क्लस्टर हेड रायपुर , सीसी कोऑर्डिनेटर सूर्यकांत देखमुख , एवं मेंटर प्रदीप सिंन्हा उपस्थित रहे।