भाजपा नेता इरफान शेख की साफ सुथरी छवि पर बट्टा लगाने का प्रयास❓

 कांग्रेस पार्षद राजेश गुप्ता चंपू के घर जुआ के छापे का मामला

राजनांदगांव । छनकर आ रही खबरों के मुताबिक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं सर्वधर्म समभाव को बढ़ावा देने वाले नेता इरफान शेख की राजनीति पर बट्टा लगाने और उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश उनके कथाकथित राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने की है। पता चला है। कि बहुत जल्द राज्य शासन द्वारा आयोग एवं मंडलों का गठन किया जाना है। जिसमें इरफान शेख को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है। इस बात को लेकर शहर सहित जिले भर में चर्चा सरगर्म है। ऐसा कुत्तसित प्रयास करने वाली की जमकर निंदा हो रही है। हालांकि पुलिस ने इरफान शेख और कांग्रेसी पार्षद राजेश गुप्ता के साथ आरोपी बनाते हुए उन्हें फरहार बताया है। लेकिन आगे की जांच में पुलिस सच्चाई का पता लगा ही लेगी।

जातव्य है कि हाल ही में नगर निगम के कांग्रेसी परिषद एवं महापौर परिषद के सदस्य राजेश गुप्ता चंपू के बसंतपुर स्थित निवास पर पुलिस का छापा पड़ा था। जुए की खबर के आधार पर पुलिस ने वहां दबिश दी लगभग 10 लख रुपए नगद जप्त भी किया है। लेकिन इस मामले में मीडिया ने जो पड़ताल की उससे कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। वास्तव में भाजपा नेता इरफान शेख व कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता जमीन की खरीदी बिक्री के काम से जुड़े हुए हैं। इरफान शेख को श्री गुप्ता से एक लाख रुपये लेना था। तो उन्होंने श्री गुप्ता को फोन किया तो उन्होंने ने उन्हें घर पर बुलाया। इरफान शेख जब उनके घर पहुंचे तो थोड़ी देर रुकने के लिए कहा और इसी बीच पुलिस का छापा पड़ गया। इस मामले पुलिस द्वारा इरफान शेख को भी आरोपी बनाए जाने से पूरे शहर के जानकार लोग स्तब्ध हो गए हैं। और कहने लगे हैं कि राजनीति इतनी गंदी हो गई है कि अच्छे अछो को भी को भी सरलता से फसाया जा सकता है जैसे कि इरफान शेख को फसाया गया है पूरा शहर और जिला जानता है कि जुआ के मामले में आरोपी बनाए गए इरफान शेख ने अपने कामबुते के दम पर परिवार चलाने के साथ समाज सेवा में भी सक्रिय रहते हैं साथ ही पार्टी की सेवा में भी पीछे नहीं रहते हैं। प्रत्येक आम चुनाव में उन्होंने तन मन धन से पार्टी की सेवा की है। पिछले विधानसभा चुनाव डॉ. रमन सिंह को जीतने और लोकसभा चुनाव में संतोष पांडे को जिताने में दिन रात कड़ी मेहनत मोर्चा के लावलश्कर के साथ की है। शहर में होने वाले धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उनकी जाति धर्म से ऊपर उठकर सेवा और सहयोग करना उनके स्वभाव में शामिल है। आपराधिक गतिविधि में इस तरह की संलिपितता दिखाकर उनकी छवि धुमिल करने की कोशिश की सर्वत्र निंदा हो रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles