राजनांदगांव । समाज सेवक संघ के संयोजक श्री संजीव सिंघल का सहपरिवार अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज की धार्मिक यात्रा के पश्चात स्वनगरागमन हुया। उनके साथ उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सुशीला सिंघल एवं पुत्र श्री प्रियांशु सिंघल भी थे। वे १० दिवस के प्रवास पर थे।उन्होने अयोध्या में रामलल्ला के दर्शन किये। सरयू नदी में स्नान किया। लता मंगेशकर चौक, दशरथ महल, राम की पौड़ी गये। सरयू नदी की आरती में सम्मिलित हुए। मणि पर्वत मंदिर एवं हनुमान गढ़ी के दर्शन किये। गुप्तारघाट, नागेश्वर मंदिर, नयाघाट गये। इसके पश्चात प्रयागराज प्रस्थान किया वहा त्रिवेणी संगम में स्नान किया। नवग्रह मंदिर, अलोपीय माता मंदिर, श्री बड़े हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम में दर्शन किए। २३ जुलाई को चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर चंद्रशेखर आजाद पार्क के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उसके पश्चात वाराणसी प्रस्थित हुए। वाराणसी में गंगा नदी में नौकायन एवं स्नान किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किये। संकट मोचन मंदिर, श्री विश्वनाथ बिड़ला मंदिर, दुर्गा मंदिर, तुलसी स्मारक मंदिर के दर्शन लाभ लिये। २७ जुलाई को सारनाथ एक्सप्रेस से दुर्ग आये एवं वहां से गोंडवाना एक्सप्रेस से राजनांदगांव आये।