मुख्य मार्ग मे लगाया गया लाल झंडा
राजनांदगांव। आदर्श ग्राम सुरगी से आरला -मोखला (खुटेरी सोमनी) मुख्य मार्ग को बीते 20 जुलाई को सुरगी मुख्य चौक चंचल होटल सुरगी के सामने अत्यधिक जल जमाव के कारण मुख्य मार्ग को खोद दी गई थी। जिससे ग्रामीणों की मांग पर खोदी गई मुख्य मार्ग पर पानी निकासी के लिए पाइप तो बीछा दी गई है लेकिन उसके पटाव मे बिछाई गईं मिट्टी युक्त होने होने के कारण,अत्यधिक दलदल होने के कारण साईकिल मोटरसाइकिल वाले को भी उस रास्ते से गुजर नहीं पा रहे हैं, जो उसे मार्ग पर गुजरने का प्रयास कर रहे वहां उनकी गाड़ियां फस जा रही और लोग गिर रहे हैं और उनके वाहनों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. चार चक्के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। मुख्य मार्ग पर दलदल होने के कारण से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है और ग्रामीणों की मांग है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।
*हजारो की संख्या में आते हैं पढ़ने वाले स्कूली बच्चे**
आदर्श ग्राम सुरगी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में हजारों की संख्या में क्षेत्र के स्कूल बच्चे शिक्षक गण इसी मार्ग से आज आते जाते हैं जब से रोड की खुदाई की गई है तब से सकरी गली से आवागमन कर रहे हैं। समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग रखी गई है।
*खोदी गईं मुख्य मार्ग मे लगाया लाल झंडा **
खोदी गई मुख्य मार्ग पर आज जेसीबी से चढ़कर एक युवक द्वारा लाल रंग का झंडा लगाया गया ताकि लोग इस मार्ग पर आवाजाही ना करें क्योंकि लोग वहां फस रहे हैं और गिर रहे हैं।
शासन प्रशासन की उदासीन रवैया
शासन प्रशासन और नेताओं की उदासीनता के कारण क्षेत्रवासियो में भारी रोष व्याप्त है।सिंघोला, सुरगी,सोमनी टेडेसरा राज.क्षेत्र के बड़े-बड़े नेताओं का आवागमन इस गाँव मे आए दिन होता रहता है। लेकिन जानबूझ कर नजर अंदाज कर दी जाती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नेता गण आते रहते है लेकिन उनको कोई मतलब नहीं है।