संकुल स्तरीय मासिक बैठक आयोजित किया गया
छुई खदान _ श्री चंद्रकांत वर्मा कलेक्टर जिला केसीजी के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल स्तरीय शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें संकुल केंद्र घिरघोली के अंर्तगत हाई स्कूल घिरघोली के समस्त शिक्षक गण और छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में संकुल स्तरीय बैठक में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी उल्लास शपथ ग्रहण किया और युद्ध स्तर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया सितंबर माह में असाक्षरों के लिए महा परीक्षा अभियान होगा जिसके लिए समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है संकुल समन्वयक जी आर टंडन ने बताया कि प्रति 10 असाक्षरों को पढ़ने पढ़ाने के लिए एक वी टी एस नियुक्त किया गया है इसके साथ ही गांव के पढ़े लिखे महिला पुरुषों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है इसी कड़ी में कोई भी दसवीं और बारहवीं का विद्यार्थी यदि असाक्षरों को पढ़ाते लिखाते हैं तो उन्हें विशेष बोनस अंक प्रदान किया जाएगा।
संकुल स्तरीय समीक्षात्मक मासिक बैठक में सरकार से बच्चों को मिलने वाली समस्त सुविधाओं की जानकारी आदान प्रदान किया गया जिसमें पाठयपुस्तक, गणवेश, सायकल, मध्यान्ह भोजन,छात्र छात्राओं को मिलने वाली समस्त छात्रवृत्ति, आय जाति प्रमाण पत्र,न्योता भोज आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।शिक्षा गुणवत्ता के अंतर्गत सरकार के द्वारा सभी शालाओं के लिए विशेष निरीक्षण दल का गठन किया गया है जिसमें कलेक्टर, डी ई ओ, बी ई ओ, बी आर सी, संकुल प्राचार्य,संकुल समन्वयक सहित समस्त विभाग के अधिकारियों को नोडल बनाकर आपके स्कूलों में भेजा जा रहा है प्रशासनिक और भौतिक संसाधनों का सत्यापन करेगे जिनके साथ समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग करना है।सभी प्रधान पाठक,शिक्षक शिक्षक डायरी,अवकाश पंजी,पाठ्यक्रम पंजी,वार्षिक कैलेंडर,अतिरिक्त भवन,चर्चापत्र, एफ एल एन की जानकारी ,माता उन्नमुखीकरण कार्यक्रम आदि की जानकारी रखे। शिक्षा सत्र 2024 /2025 में तीन बार पालक शिक्षक बैठक होना है जिसमें प्रथम बैठक संकुल स्तरीय शिक्षक पालक मेघा बैठक 6 अगस्त 2024 को दोपहर 1 बजे होना है उसकी सफलता के लिए अभी से प्रयास करेंगे आपके शाला में पढ़ने वाले समस्त बच्चों के पालकों, ग्रामीणों,जन प्रतिनिधियों, एस एम सी सदस्यों को इस बैठक में आमंत्रित करना है जो हाई स्कूल घिरघोली में संपन्न होगा इस बैठक में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा परिचर्चा किया जाएगा।डिजिटल भारत के अंतर्गत दीक्षा एप, जादुई पिटारा, प्रिंट रीच, एन सी ई आर टी, एस सी ई आर टी,संपर्क कीट आदि को बताया जाएगा और दो बैठक तिमाही और छैमाही परीक्षा के बाद होगी यह जानकारी संकुल समन्वयक जी आर टंडन ने दी।