गायत्री शक्ति पीठ छुई खदान में गुरु पूर्णिमा मनाया गया

छुईखदान _अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में अनुशासन का पर्व गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व दिनांक 20/07/2024 दिन शनिवार को प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक विश्व कल्याण के लिए अखंड जप किया गया तत्पश्चात रविवार 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक गायत्री शक्ति पीठ छुई खदान में पूर्ण आहुति के लिए एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें नगर छुई खदान सहित आसपास के गायत्री परिजन और आम जनता लगभग 150 की संख्या में शामिल हुए।गायत्री परिवार केसीजी जिला सह समन्वयक श्री प्रभु राम वर्मा ने गुरु पूर्णिमा पर गुरुदेव के विभिन्न संस्मरणों को परिजनों को बतलाया गायत्री परिवार में जो भी परिजन जिस उद्देश्य को लेकर जुड़ा हो उनके समर्पण श्रद्धा के हिसाब से मिला है न थोड़ा न कम आप सभी लोग जितना श्रद्धा और विश्वास लेकर गुरुदेव को अपना माना है निश्चित ही उनका प्रतिफल मिलेगा ही मुझे तो मिला ही है और सबको मिलता ही है।गायत्री परिवार किसी व्यक्ति विशेष का नही है गुरुदेव ने कहा भी है मैं रहूं न रहूं परंतु या मिशन चाहिए।व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण और समाज निर्माण का कार्यक्रम सतत चलना चाहिए।गायत्री शक्ति पीठ छुई खदान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत महोबिया ने कहा आप लोगों ने सर्व सम्मति से जो आशा और विश्वास मुझ पर किया है निश्चित ही उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।मिशन की जानकारी उतना ज्यादा तो नहीं है परंतु आप सभी के मार्गदर्शन में सतत आगे बढ़ते हुए गायत्री शक्ति पीठ छुई खदान को एक अलग पहचान दिलाने का प्रयास करूंगा प्रतिदिन विधिवत पूजा पाठ होता रहे आप सभी लोगों को जब भी अवसर मिले मंदिर जरूर आएं प्रति रविवार को सभी परिजन साप्ताहिक गोष्ठी में जरूर शामिल हों ।तुलेश्वर कुमार सेन ने अपने उद्बोधन में कहा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क मात्र दो घंटे का बाल संस्कार शाला कक्षा 4 थी से 8 वी तक के बच्चों के लिए और युवा संस्कार शाला 9 से 12 तक के बच्चों के लिए समय दान हेतु आह्वान किया प्रशिक्षक प्रशिक्षण की व्यवस्था मिशन की ओर से करेंगे।आज की पूर्ण आहुति पांच पाली में संपन्न हुआ एक मूल शांति का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।आज के कार्यक्रम में सभी परिजनों के लिए खिचड़ी, कड़ी, पुड़ी, बुंदी, महाप्रसादी की व्यवस्था किया गया था ।यज्ञ का संचालन संजय तिवारी और तुलेश्वर कुमार सेन ने कराया।गायत्री शक्ति पीठ छुई खदान नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कांत महोबिया,उपाध्यक्ष नीरज महोबिया,कोषाध्यक्ष दिलीप रजक,सचिव राधेश्याम देवांगन,जिला सह समन्वयक प्रभु राम वर्मा,सह सचिव मिथलेश कुमार पटेल,युवा प्रकोष्ठ से चंद्रकांत साहू,संजय तिवारी,नवीन श्रीवास,महिला प्रकोष्ठ से संध्या महोबिया,किरण महोबिया, मिथला महोबिया,किरण गुप्ता,संरक्षकगण योगेंद्र तिवारी,हेमंत शर्मा,राम शरण महोबिया,वरिष्ठ परिजन खैरागढ़ से सुरेंद्र कुमार ठाकुर, छुई खदान से बाबू लाल विश्वकर्मा,रोहनी जंघेल,राम कुमार चंद्रकार,गुलाब जंघेल,दुर्जन जंघेल,विनय गिरिपुंजे,तुलेश्वर कुमार सेन सहित समस्त परिजन शामिल हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles