राजनांदगांव । समाज सेवी श्री संजीव सिंघल १८ जुलाई २०२४ को दुर्ग से नवतनवा एक्सप्रेस से अयोध्या के लिये प्रस्थान करेंगे। दुर्ग तक वे जन शताब्दी एक्सप्रेस से जायेंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला सिंघल व पुत्र श्री प्रियांशु सिंघल भी रहेगें। अयोध्या में रामलल्ला के दर्शन एवं अन्य धार्मिक स्थानों पर भ्रमण-दर्शन के पश्चात प्रयागराज एवं तत्पश्चात काशी (बनारस) जायेंगे। २६ जुलाई को श्री सिंघल वापस आयेंगे उनके मित्रों, शुभचिंतको समाज सेवक संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है। २८ जुलाई रविवारं को दोपहर १२ बजे श्री सिंघल अपने निवास पर अपनी यात्रा के संस्मरण सुनाऐंगे।