मुस्लिम तेली पंचायत द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा मोहर्रम का पर्व

सिकंदर गोरी बने समिति के अयक्ष, राजनांदगांव । प्राचीन काल और सियासत काल से लेकर आज अपनी परंपरा के अनुसार मुस्लिम तेली समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी करबला के शहीदों की याद में मोहर्रम के अवसर पर भव्य एवं आकर्षक ताजिया इस वर्ष भी निकाला जाएगा।
मुस्लिम तेली समाज के शोहदाए करबला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर गोरी ने बताया की मुस्लिम तेली समाज के आवश्यक बैठक में समाज के बुजुर्ग एवं नौजवान साथियों को लेकर समिति का गठन भी किया गया, जिसमें इस वर्ष होने वाले मोहर्रम पर्व की भव्यता को लेकर विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिया गया। जिसकी सुन्दरता को सजाया एवं सवारा है। इस वर्ष भी जुलुस की भव्यता को लेकर मुस्लिम तेली समाज द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। इस वर्ष मोहर्रम १७ जुलाई को दिन- बुधवार, दोपहर ३ बजे ताजिया ठेठवार पारा (तेलीपारा) से गौशाला पारा से मानव मंदिर, सिनेमा लाईन, भारत माता चौक, गंज लाईन स्थित मामा-भांजा मजार के पास पुन: वापस भारत माता चौक होते हुए सदर बाजार, बसंतपुर थाना, दुर्गा चौक होते हुए दिग्विजय कॉलेज के पास स्थित सैय्यद बाबा अटल शाह मजार में अंतिम कार्यक्रम होगा। इस वर्ष भी मोहर्रम का जुलूस जो रात्रि में निकाला जाता था। इस वर्ष भी नही निकाला जाएगा। इस वर्ष दिग्विजय कॉलेज मैदान में ही शहर का मशहुर हैदरी अखाड़ा साथ ही महाराष्ट्र नागपुर के मशहुर फनकार, गायक न्यू मयकश मटका पार्टी के हाजी खलील ताजी भाई की मटका पार्टी भी अपनी-अपनी आकर्षक प्रस्तुती देगी।
मुस्लिम तेली समाज शोहदाए करबला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर गोरी के अलावा हाजी इल्मुद्दीन गोरी, हाजी इदू झाड़ोदिया, हाजी गानी झाड़ोदिया, हाजी नजीरूद्दीन चौहान, हाजी ईशाक भाटी, हाजी लुकमान भिनसरा, आदिल झाड़ोदिया, हाजी सदरूद्दीन बडग़ुजर, इकरामुद्दीन सोलंकी, हाजी समीम बडग़ुजर, हाजी रज्जाक जिंदरान, हाजी रहमान सोलंकी, हाजी बशीर गोरी, नासीर जिंदरान, हाजी इल्मुद्दीन झाड़ोदिया, मैनुद्दीन चौहान, सलीम गोरी, हाजी इस्लामुद्दीन झाड़ोदिया, मंगलू सोलंकी, हाजी फिरोज, नासीर चौैहान, सुल्तान चौहान, हाजी यासीन चौहान, सरफुद्दीन, जावेद गोरी, रफीक गोरी, शब्बीर चौहान, जावेद बडग़ुजर, कलीम गोरी, जावेद गोरी, अजीज गोरी, नत्थु गोरी, युसुफ गोरी, असगर सोलंकी, कालू भाटिया, राजू जिंदरान,अनवर कुलडिय़ा, शेरू जिंदरान ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में दिग्विजय कॉलेज मैदान में करबला वालों की याद में निकाली जाने वाली मोहर्रम के जुलूस में शामिल होनी की अपील की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles