राजकुमार चौधरी रौना सचिव और सचिन निषाद कोषाध्यक्ष मनोनीत
संतू राम गंजीर और पवन यादव पहुना उपाध्यक्ष बने
सुरगी/ राजनांदगांव – 25 वर्ष से संचालित संस्था साकेत साहित्य परिषद सुरगी के पदाधिकारी का चुनाव संस्था के संरक्षक,वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू और वीरेंद्र तिवारी वीरू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस विशेष बैठक में सर्वसम्मति से साहित्यकार ओम प्रकाश साहू अंकुर को अध्यक्ष बनाया गया । वे साकेत के तीसरी बार अध्यक्ष बने है।
इसी प्रकार सचिव पद पर गजलकार , व्यंग्यकार ,राजकुमार चौधरी रौना और कोषाध्यक्ष पद पर कवि,लोककला धर्मी सचिन निषाद को मनोनीत किया गया ।अन्य पदाधिकारियों में संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह, वरिष्ठ गीतकार प्यारेलाल देशमुख, वरिष्ठ साहित्यकार,कवि वीरेंद्र तिवारी वीरू उपाध्यक्ष द्वय चिरपरिचित कवि संतू राम गंजीर, एवं पवन यादव पहुना,मीडिया प्रभारी कुलेश्वर दास साहू, सह सचिव युवा कवि,लोक गायक डोहर हर दास साहू को बनाया गया है. सदस्यों में महेंद्र कुमार बघेल मधु, लखन लाल साहू लहर,अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा , कैलाश साहू कुंवारा,फागू दास कोसले,धर्मेंद्र पारख मीत, दिलीप साहू अमृत, मानसिंह ठाकुर, नंद किशोर साव नीरव,फकीर प्रसाद साहू फक्कड़, भूखन वर्मा,आनंदराम सार्वा , रोशन लाल साहू , मदन मंडावी,भूपेंद्र कुमार साहू सृजन,भूपेंद्र कुमार साहू प्रभात, बलराम सिन्हा,शिव प्रसाद लहरे , याद दास साहू, हिपेन्द्र साहू, रूपल साहू सम्मिलित है। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को वरिष्ठ साहित्यकार,संस्था के सरंक्षक कुबेर सिंह साहू और वरिष्ठ साहित्यकार,कवि वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू ने शपथ दिलाई। पूर्व अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर सहित सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर के योगदान की प्रशंसा की।नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू अंकुर ने सभी सदस्यों के सहयोग से साकेत को आगे बढ़ाने का आश्वासन देते हुए सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। द्वितीय दौर में वीरेंद्र तिवारी के संचालन में सभी रचनाकारों ने विभिन्न रसो से ओतप्रोत रचनाएं पढ़ी। कवियों ने आषाढ़, मौसम की बेरुखी, गजल,श्रृंगार रस से परिपूर्ण, मां को समर्पित रचना, भारतमाता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के गुणगान, हास्य व्यंग रचना, पाखंड, बेईमानी, भ्रष्टाचार पर करारा व्यंग्य, गरीब वर्ग एवं आम जनता की पीड़ा को अपनी रचनाओं के माध्यम से सामने लाया एवं सुधारात्मक संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र तिवारी और आभार व्यक्त सहसचिव डोहर दास साहू ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कुलेश्वर दास साहू ने दी है।