सांकरदाहरा विकास समिति का शपथ ग्रहण समारोह एवं वृहद वृक्षारोपण

खुज्जी विधायक भोलाराम साहू शामिल हुए

डोंगरगांव । प्रदेश के दूसरे प्रयाग के रूप में प्रसिद्ध मोक्षधाम सांकरदाहरा विकास समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार सात जुलाई को देवरी में आयोजित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्यअतिथि खुज्जी विधायक भोलाराम साहू थे। इसके अलावा बतौर विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य क्रांति भंडारी, गिरधारी लाल साहू,डुमेश्वर साहू, रूपराम चंद्रवंशी, श्रीमती अंजली घावड़े, कमलनारायण वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

विधायक भोलाराम साहू ने सांकरदाहरा विकास समिति का नया अध्यक्ष बनने के लिए भुनेश्वर साहू को बधाई एवं शुभकामनायें दी। विधायक भोलाराम साहू एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण के बाद सांकरदाहरा में खाली मैदान के चारों ओर वृहद रूप से वृक्षारोपण भी किया गया। विधायक श्री साहू ने कहा भारतीय संस्कृति में एक वृक्ष का महत्व दस पुत्रों के बराबर माना गया है. वनस्पति के साथ-साथ नदी, पहाड़ आदि को जीवंत मानना हमारी संवदेनशील सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है.

प्रत्येक व्यक्ति अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। इससे हमें स्वच्छ हवा मिलेगी। हम कई तरह की बीमारी से बच सकते हैं। कई तरह की गंभीर बीमारियां पर्यावरण के दूषित होने से बढ़ रही हैं। इसे गंभीरता से समझना होगा और हर व्यक्ति को जनहित व देशहित पौधारोपण करने का संकल्प लेना होगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles