अपनी धरती को हरा भरा बनाने और मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाए : कृष्णा साहू
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत भेड़ीकला में वृहद वृक्षारोपण के कार्य चल रहा है। सरपंच कृष्णा साहू ने बताया कि लगभग 300 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है आने वाले समय में जल संवर्धन में इसका लाभ प्राप्त होगा। वृक्षारोपण करते हुए सरपंच कृष्णा साहू ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।जब से दुनिया शुरू हुआ है तब से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। सरपंच कृष्णा साहू ने आगे कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्र के समान है धरती को हरा भरा रखने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण और उनका संरक्षण जरूरी है इसलिए हम सभी लोगों को एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा।इस अवसर सरपंच कृष्णा साहू ,उपसरपंच अजीत राम देवांगन, पंच शेषनारायण देवांगन, जितेंद्र देवांगन, बेद राम साहू पंचायत सचिव हेमन्त देवांगन, रोजगार सहायक विष्णु देवांगन , प्रवीण देवांगन, गुलाब दास साहू,शालिक साहू, मंगल दास साहू, मुकेश निषाद मोहन देवांगन, चरण देवांगन, होलू राम देवांगन सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति में यह कार्य चल रहा है।