राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई। बुधवार को राजनांदगाँव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ग्राम करमरी में आम का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। श्री मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा लगाया। उन्होंने सभी से हमारे ग्रह को बेहतर बनाने में योगदान देने का भी आग्रह किया है। आगे श्रीमती ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक नई और प्रेरणादायक पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देना है। इस पहल के तहत लोग अपनी माता के नाम पर एक पौधा लगाते हैं, जो न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि माता के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने का एक सुन्दर तरीका भी है। इसी के तहत आज ग्राम करमरी में सभी ने सामूहिक प्रयास से पौधे लगाए गए हैं।उन्होंने आगे कहा कि जहां भी खाली जगह मिले, अपने घर, स्कूल, कालेज, तालाब पार, खेत, खलिहान अपने ऑफिस अपने अपने कार्य स्थल पर एक पौधा अवश्य लगाएं और धरती माता का श्रंगार करे।इस अवसर पर किशुन साहू जनपद सदस्य,भूपेंद्र नायक जनपद सदस्य, गीताबाई ठाकुर सरपंच,कौशल साहू प्राचार्य, दीनदयाल साहू, उर्वशी साहू, बाबूलाल देवांगन, राजेश मेश्राम, शिक्षकगण,वन विभाग के अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।