सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मान
राजनांदगांव, 02 जुलाई 2024
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बेहतरीन कार्यों के लिए बालोद जिले के जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश कुमार ठाकुर का सम्मान किया गया। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष बालोद में आज सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रवाल ने जनसंपर्क अधिकारी श्री ठाकुर को लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों का बेहतरीन प्रचार-प्रसार एवं एमसीएमसी के कार्यों के कुशल संपादन हेतु प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी श्री ठाकुर की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि बालोद जिले के सभी विकासखण्डों में अलग-अलग स्वरूपों में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद द्वारा बेहतरीन प्रचार-प्रसार किया गया था। जिसके फलस्वरूप स्थानीय मीडिया के अलावा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के मीडिया में बेहतरीन कव्हरेज मिला था। सम्मान समारोह के अवसर पर आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक, एडीशनल एसपी श्री अशोक जोशी सहित जिले के सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।