पार्रीखुर्द स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

राजनांदगांव। नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत अभिनंदन हेतु शासकीय माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द, संकुल भर्रेगांव में 1 जुलाई 2024 को दिन सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत पधारे हुए अतिथियों संकुल प्राचार्य श्रीमती एस.विजयन,संकुल समन्वयक भूपेश कुमार साहू,सरपंच बुद्धेश्वर साहू, प्रधान पाठक गण ए.आर. साहू,आर.के. साहू एवं के. पी. अमृत द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। शाला प्रवेश उत्सव में नव प्रवेशी बच्चों को अतिथियों के हाथों गुलाल, टीका व बैज लगाकर तथा शासन द्वारा प्रदत्त उपहार नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक व गणवेश प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही साथ बच्चों का मुंह मीठा मिठाई खिलाकर किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से सरकारी स्कूल में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं का संदेश आमजनो तक पहुंचाया। कार्यक्रम अंतर्गत संकुल समन्वयक द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम मे समर कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का विशेष सहयोग देने वाले शाला के पूर्व छात्र छात्राओ को सम्मानित किया। बच्चों द्वारा इस दिन को यादगार बनाने के लिए परिसर में पौधारोपण भी किया गया. साथ ही अपने पालको के साथ सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर दिवस को यादगार बनाया। कार्यक्रम के समापन के क्षणों में सभी अतिथियों को शाला परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया। अंत में शाला के संस्था प्रमुख एस.के.सेवता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शाला की शिक्षिकाएं श्रीमती विभा सिंहमारे व पुष्पलता देवांगन की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles