बिलासपुर, 28 जून 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक के बाद निराकरण की गति में अपेक्षित सुधार आया है। ये गति आगे भी बनी रहनी चाहिए। उन्होंने निस्तार के लिए आरक्षित भूमि के विक्रय होने की जानकारी मिलने पर इसकी जांच के निर्देश दिए। पंजीयन कार्यालय में जिसकी आईडी से भी पंजीयन हुआ होगा, उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सीमांकन एवं डायवर्सन मामलों में राजस्व अधिकारियों द्वारा किये गये निराकरण की गुणवत्ता की जांच के लिए भी अपर कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने कोटवारों द्वारा विक्रय की गयी कोटवारी/सेवाभूमि के विरूद्ध तेजी से कार्रवाई कर सूचित करने को कहा है। बैठक में कलेक्टर ने अविवादित एवं विवादित किस्म के नामांतरण एवं बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, भू-भाटक, त्रुटि सुधार एवं अभिलेख दुरूस्ती, वृक्ष कटाई, राजस्व न्यायालय की प्रगति रिपोर्ट, भू नक्शा, नजूल, स्वामित्व योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों में पक्षकारों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। बैठक में एडीएम शिवकुमार बनर्जी, आरए कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।