राजनांदगांव ब्लॉक के ग्राम डुमरडीहखुर्द में किया गया। इस स्वास्थ शिविर का उद्देश्य महिलाओं में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं उनके स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच थी जिसमें लगभग 60 se 70 महिलाओं, किशोरियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न किए जाने हेतु ज़िले के कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल सर द्वारा मोबोइल मेडिकल यूनिट मुहैया कराया गया, जांच के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव कि स्त्री रोग विशेषज्ञ एच.ओ. डी. डॉ मीना मैडम स्वयं उपस्थित रहीं साथ हि उनके प्रशिक्षित डॉक्टर की पूरी टीम उपस्थित रहे। मोबाइल यूनिट में भी डॉक्टर की टीम उपस्थित रहीं। गर्भाशय मुख के कैंसर की प्राथमिक जांच प्रकिया पेप टेस्ट के द्वारा संपन्न की गयी। स्त्री रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति में यह शिविर संपन्न की गई। ब्लू बर्ड संस्था की डायरेक्टर सुधा वर्मा ने शिविर के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि ब्लू बर्ड संस्था माहवारी स्वच्छता एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र मे विगत 4 बर्षों से कार्यरत है इसी कड़ी मे यह स्वास्थ्य शिविर महिलाओं के बीच गर्भाश्य से जुड़ी भयंकर बीमारियों से बचाव के लिए इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। ग्रामीण महिलाओं को अपने स्वास्थ की जांच के लिए शपथ ग्रहण का कार्य करवाया जाता है। संस्था को शिविर आयोजन में जिला पंचायत सी. ई. ओ. सुरुचि सिंह मैडम का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिनके सहयोग से सफलतम आयोजन संपन्न किया जा सका और अधिकतम महिलाएं लाभान्वित हुईं। शिविर में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी विमला शर्मा जी अपने पूरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रही। संस्था की नन्ही फुलवारी सदस्य सुमन यादव, चंचल, टिकेश्वरी, नेहा, किरण वर्मा, लोकेश, किरण के साथ-साथ संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रीति चंदेल, प्रवीण वर्मा, कंचन वर्मा उपस्थित रहे।