राजनांदगांव मे 4 दिवसीय सेन महोत्सव मनाया गया।

जिला राजनांदगांव मे 4 दिवसीय सेन महोत्सव मनाया गया।

‘ब्लाक सोमनी टेडेसरा इकाई मे भव्य समापन’

जिला सेन समाज राजनांदगाव के निर्देशानुसार नाई समाज के आराध्य गुरुदेव और अन्य सभी पंतो, वर्ग,समाज को भक्ति भजन का मार्ग दिखाने वाले, ‘‘संत शिरोमणि सेन जी महाराज’’ का 724 वी जयंती, 4 दिवसीय ‘सेन-महोत्सव’ के रूप मे मनाया गया। जिसका भव्य समापन ‘ब्लाक-सोमनी-टेड़ेसरा इकाई’के ब्लाक अध्यक्ष श्री कौशल सेन जी के द्वारा ग्राम कोपेडीह मे भव्य आयोजन कर किया गया ।

जिला मीडिया संयोजक इन्द्रद्वीप हीरा सेन ने आगे बताया की जिलाध्यक्ष शेष नारायण संाडिल्य, जिला सचिव लोकेश सेन, जी के सयुंक्त निर्देशानुसार सेन जयंती का पहला कार्यक्रम दिनांक ५ मई, जिला सेन भवन, सहदेव नगर मे जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षिका श्री मती निशा श्रीवास के द्वारा पूजा अनुष्ठान करके मातृ शक्तियों और सामाजिक पदाधिकारिओं की उपस्थिति मे मनाया गया।

दूसरे दिन दिनांक ६ मई, डोंगरगढ़ ब्लाक अध्यक्ष श्री गिरधारी सेन के नेतृत्व मे धर्मनगरी पर शाम को शोभायात्रा निकला गया और प्रस्तावित सेन भवन के भूमि स्थान पर सेन जी महाराज का पूजा अर्चना किया गया। फिर अतिथियों का स्वागत सम्मान कर रात्रि प्रीति भोज द्वारा सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में पदाधिकारीगण दीलिप सेन, संजू सेन, सुनील सेन, प्रदीप सेन, डोमार सेन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

तीसरे दिन दिनांक ०७ मई, जिले का मुख्य समारोह में जिला महामंत्री अनुप श्रीवास के नेतृत्व और जिला सेलून अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास के अध्यक्षता में भव्य बाईक रैली संस्कारधानी शहर के मुख्य मार्गों मे निकाला गया जो रेवाडीह में समाप्त हुआ। तत्पश्चात ब्लाक अध्यक्ष अनिल कौशिक जी के द्वारा आयोजन स्थल श्री बूढ़ा देव मंदिर रेवाडीह में श्री रामायण महाकाव्य पाठ पूर्ण कर जिला से पधारे मुख्य अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।

कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष श्री सांडिल्य जी, संयोजक देवशरण सेन सांसद प्रतिनिधि वरिष्ठ पदाधिकारी सालिक भारद्वाज महिला प्रकोष्ठ श्री निशा श्रीवास, न्याय प्रकोष्ठ विजय भारद्वाज का उद्बोधन प्राप्त हुआ। और दोपहर के प्रीति भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इसी प्रकार सोमनी-टेडेसरा इकाई अध्यक्ष कौशल सेन जी के नेतृत्व मे ग्राम कोपेडीह पर सेन जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भव्य कलश यात्रा निकाला गया जो ग्राम के शिव मंदिर मे पूजा करके वापिस आयोजन स्थल पहुंचा। शोभायात्रा के बाद जिलाध्यक्ष, ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा गणपति वंदना कर 36 कोटि देवी देवताओं का पूजा अनुष्ठान कर संत श्री सेन जी महाराज का तिलक वंदन और आरती किया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे वैशाली नगर विधायक महोदय श्री रिकेश सेन जी, विधायक प्रतिनिधि श्री लक्ष्मीनारायण सेन जी, जिलाध्यक्ष श्री सांडिल्य जी, जिला सचिव लोकेश सेन जी, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षिका श्रीमति निशा श्रीवास जी, जिला कार्यकारिणी से दयानंद सेन, युवा प्रकोष्ठ से शिव श्रीवास के साथ सभी ब्लाक पदाधिकारीगण प्रवीण कौशिक, अनील कौशिक, नोहर कौशिक, लक्ष्मी सेन, संजू सेन का स्वागत और सम्मान किया गया।

कार्यक्रम मे विशेष रूप से आदरणीय विधायक जी का उद्बोधन द्वारा समाज को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मध्य में राष्ट्रीय खिलाडी विकास श्रीवास जी का विधायक जी के द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात श्री रामायण महाकाव्य का पाठ किया गया और दोपहर के प्रीति भोज के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंच संचालन में तारेश श्रीवास कार्यक्रम की व्यवस्था में उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, सचिव नरेंद्र सेन, कोषाध्यक्ष रूपेन्द्र सेन, संगठन प्रभारी हेमंत कौशिक जी, सेलून संघ से श्री सच्चिदानंद जी, तामेश्वर श्रीवास जी का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रेम सेन ने दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles