राजनांदगाँव। गुरुवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया ।जिसमे शा. उच्च. माध्यमिक शाला सुरगी में कक्षा दसवीं में दर्ज 99 में से 98 बच्चो ने परीक्षा दिये जिसमें 33 प्रथम ,32 द्वितीय ,4 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, 13 बच्चो को पूरक और 16 बच्चे अनुत्तीर्ण हुए।इस तरह दसवीं का परिणाम 70.40 % रहा। कक्षा में प्रथम नेक साहू 95% , द्वितीय वासुदेव 90.5% ,तृतीय दिव्या 89% रहा ।
इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के कला संकाय में 50 बच्चो में से 8 प्रथम , 23 द्वितीय ,7 तृतीय से उत्तीर्ण हुए,4 को पूरक और 8 बच्चे अनुत्तीर्ण हुए।इस तरह परिणाम 76 % रहा,कक्षा में प्रथम धनेश्वरी 79.2% ,द्वितीय लकेश्वर 73.8% , तृतीय सीता 68.2% रहा ।
गणित संजय में 9 बच्चो में 3 प्रथम, 5 द्वितीय , 1 पूरक इस तरह परिणाम 88% रहा,कक्षा में प्रथम चंद्रहास 85% , द्वितीय कुशुम 70.8% , तृतीय दिलेश 65.2%। बायो में 27 बच्चो में प्रथम 14, द्वितीय 12 और 1 बच्चे अनुत्तीर्ण रहा इस प्रकार 96%रहा कक्षा में प्रथम देवेंद्र 82.6% , द्वितीय दीक्षा 78% ,तृतीय उर्वशी 75% रहा ।
वाणिज्य संकाय में 22 में 11 प्रथम, 7 द्वितीय ,2 तृतीय , 1 पूरक और 1 अनुत्तीर्ण इस प्रकार परिणाम 90.5% रहा,कक्षा में प्रथम तनु 84.8% ,द्वितीय तिपती 83.8% , तृतीय माधुरिका 83% । कृषि संकाय में 30 में 29 ने पर्चा दिया जिसमे 14 प्रथम ,10 द्वितीय , 2 तृतीय 2 पूरक और 1 अनुत्तीर्ण इस तरह कक्षा का परिणाम 89.6% रहा, कक्षा में प्रथम वंदना 85.5%, द्वितीय नंदनी 79.6%, तृतीय सृष्टि 79.2% रहा।
प्राचार्य एन के साहू और सभी शिक्षको ने उत्तीर्ण बच्चो को बधाई वा शुभकामनाएं दिया , तथा किसी कारण अनुत्तीर्ण हुए बच्चो को निराश न हो कर आगे की तैयारी करने हेतु प्रेरित किया । यह जानकारी व्याख्याता विरेंद्र टेंभुरकर ने दिया।