कार्रवाई नही होने से संचालकों के हौसले बुलंद
जिला राजनांदगांव के डोंगरगांव ब्लॉक में ग्राम मटिया अवैध ईट भट्ठा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के अभाव में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। ईंट ठेकेदार और राजस्व, खनिज और जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाते अनगिनत ईट भट्ठे संचालित हो रहे हैं। इससे पर्यावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है साथ ही राजस्व को होने वाले आय का भी नुकसान हो रहा है। किसी अन्य विभाग की तो बात छोडि़ए खनिज विभाग ने भी कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं कर पाया है। ये लोग बड़े पैमाने पर ईंट का निर्माण कर शासकीय व निजी जमीन के खनन करने में लगे हुए हैं।? काउहा करी नीम इमराती लकड़ी से ईंट पकाया जाता है जिसके कारण प्रति हजार ईट पांच हजार रुपए में बेचकर मालामाल हो रहे हैं। र्इंट के अवैध कारोबार में राजस्व एवं खनिज विभाग का मौन रहना ही लोगों के समक्ष से परे है। आखिर क्यों?