कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा
मोहला 3 मई 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, मुख्यमंत्री की घोषणा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों, आदिवासी विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा विभाग, हाउसिंग बोर्ड, अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की वर्तमान वस्तु स्थिति के आधार पर सभी स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शासन द्वारा क्षेत्र की जनता की मांग पर महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत कार्यों के लिए राशि जारी किया गया है। सभी स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। निर्माण कार्यों में तकनीकी का अनुपालन करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। स्वीकृत कार्यों की वर्तमान स्थिति, पूर्ण कार्य, अपूर्ण कार्य, अप्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्य की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर निर्माण कार्यों की स्थिति का आकलन करें। निर्माण कार्यों का मूल्यांकन उपरांत संबंधित कार्यों से रूबरू होकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि निर्माण कार्यों में जन अपेक्षा का विशेष ख्याल रखने कहा है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।